परीक्षार्थियों के पास मिले चिट-पुर्जे! शिक्षक निलम्बित!
सारण (बिहार): बिहार बोर्ड के द्वारा संचालित इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन एक शिक्षक पर कार्रवाई हो गयी हैं। बताया जाता है उक्त शिक्षक की वीक्षक के रूप ड्यूटी छपरा के भिखारी चौक स्थित एएनडी पब्लिक स्कूल में लगी थी, जहाँ कमरे में परीक्षार्थियों के जांचोपरांत पाया गया कि उनके पास काफी मात्रा में चिट-पूर्जा बरामद हुए थे। इस अथिति में माँझी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के कम्प्यूटर शिक्षक मनीष कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
इस संबंध में सारण जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश पत्र (ज्ञापांक 174, दिनांक 01/02/2024) में लिखा है कि जिला पदाधिकारी सारण के द्वारा परीक्षा केन्द्र न्यू ए.एन.डी. पब्लिक स्कूल भिखारी, चौक, छपरा में निरीक्षण के दौरान एक कमरे में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों की जाँच किये जाने पर काफी मात्रा में चिट-पूर्जा बरामद हुए। श्री मनीष कुमार कम्प्यूटर शिक्षक, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, घोरहट मॉझी जिनकी प्रतिनियुक्ति वीक्षण कार्य हेतु परीक्षा केन्द्र न्यू ए.एन.डी. पब्लिक स्कूल भिखारी, चौक, छपरा में हुई थी। निरीक्षण के समय वे उसी कमरे में वीक्षक के रूप में वीक्षण कार्य हेतु प्रतिनियुक्त थे। श्री कुमार द्वारा अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं शिथिलता बरतने के आरोप में निलंबन हेतु जिला पदाधिकारी, सारण के कार्यालय पत्रांक 885/सी0, दिनांक 01.02.2024 द्वारा आदेश प्राप्त है। जिला पदाधिकारी, सारण के आदेश के आलोक में न्यू ए०एन०डी० पब्लिक स्कूल भिखारी, चौक, छपरा में प्रतिनियुक्त शिक्षक श्री मनीष कुमार शिक्षक (TRE-1) उच्च माध्यमिक विद्यालय, घोरहट, मॉझी के विरूद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 से सुसंगत धाराओं एवं प्रावधानों के अन्तर्गत निलंबित कर विभागीय कार्यवाही अधीन किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय बी०आर०सी० एकमा निर्धारित किया जाता है। इन्हे विभागीय नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। आरोप पत्र अलग से निर्गत किया जायेगा।