लायंस क्लब आफ छपरा ग्रेटर के द्वितीय वर्षगांठ पर हुआ आम जनों के बीच अन्नपूर्णा खिचड़ी-वितरण!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): लायंस क्लब आफ छपरा ग्रेटर के स्थापना के द्वितीय वर्षगांठ धूमधाम से केक कर और आम जनों के बीच अन्नपूर्णा खिचड़ी-वितरण कर मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन छपरा नगर निगम के मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता के द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लायंस क्लब ऑफ छपरा ग्रेटर ने बहुत ही नेक काम की शुरूआत किया है। इस क्लब को मेरे द्वारा कोई भी सहायता की आवश्यकता होगी, मैं देने को तैयार रहूंगा। वहीं क्लब प्रबंधक लायन एस जेड ए रिज़वी ने बताया कि खिचड़ी-वितरण का यह कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार को दिन में 1:00 बजे से किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में प्रोग्राम अध्यक्ष रिज़वी राज, क्लब सचिव राजेश कुमार उपाध्याय, सुमन कुमार सिंह, दावत रेस्टोरेंट के मालिक दिलीप कुमार चौरसिया के सहयोग सराहनीय रहे। उक्त कार्यक्रम में उपाध्यक्ष विभूति नारायण शर्मा, डॉ मनोज कुमार वर्मा संकल्प, डॉ कामेश्वर राय, राजन कुमार पांडेय, मोहम्मद कमालुद्दीन, जय प्रकाश, शैलेश कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, एस एम इब्राहिम, जयप्रकाश गुप्ता, मनीष मिश्रा, रविकांत, लियो अर्जुन कुमार मोहम्मद अब्बास रिजवी, रूपेश कुमार, मृत्युंजय कुमार सहित क्लब के दर्जनों सदस्य मौजूद रहे।