अवैध शिक्षक बहाली की खबर पर बीईओ ने किया जाँच! नही मिले कागज़, होगी कार्रवाई!
/// जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर में विगत दो चार दिन पहले से चर्चा में आया श्री रामानुज संस्कृत विद्यालय का कारनामा परत दर परत खुलते जा रहा है। इस विद्यालय में बीते दिनों एक शिक्षक की अवैध बहाली का मामला सोशल मीडिया पर वायरल एवं लिखित शिकायत पर रघुनाथपुर प्रखंड की शिक्षा पदाधिकारी मीनू कुमारी द्वारा आज सोमवार को जांच की।
इस संदर्भ में BEO ने बताया कि अवैध रूप से बहाली की शिकायत पर जांच हुई। कागजात की मांग की गई जो विद्यालय के द्वारा नही दिखाया गया। कई बिन्दुओ पर जांच किया गया, जिस पर सन्तोष प्रद जबाब नही मिला। बहाली से संबंधित कागजात की मांग की गई है। बहाली अगर अवैध रूप से हुई है तो कारवाई होगी। बताते चले की इस विद्यालय में एक व्यक्ति से 15 लाख रुपए लेकर बिना विज्ञापन निकाले और बिना रोस्टर का पालन किए और बिना विभागीय अनुमति प्राप्त किए एक बहाली कर दी गई है।
स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत से प्रखंड मुख्यालय के नजदीक वाले संस्कृत विद्यालय में कुल तीन शिक्षक और एक अनुसेवी है, लेकिन छात्र एक भी नही है। ग्रामीणों ने बताया कि हाजिरी बनाकर सभी शिक्षक फरार हो जाते है। केवल अनुसेवी ही समय से स्कूल को खोलता और बंद करता है।