सिवान की खबरें!: एमएच नगर थाना के नए थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने किया योगदान!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना के नए थानाध्यक्ष के रूप में मिहिर कुमार ने योगदान किया। अपने योगदान के पश्चात उन्होंने कहा कि प्रखंड के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व आम लोगों के सहयोग से थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने का प्रयास करूंगा। वही उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण मेरी पहली प्राथमिकता होगी। वहीं निवर्तमान थानाध्यक्ष अजय कुमार का स्थानांतरण सारण जिले में हो गया है। हालांकि नए थानाध्यक्ष श्री कुमार के सामने अनेकों प्रकार की चुनौतियां रहेंगी। खासकर थाना क्षेत्र में घटित आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाना और थाना में अपना पैठ जमाए दलालों से मुक्त करना पहली प्राथमिकता होगी।
अस्पताल प्रभारी ने किया स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक!
सिसवन (सिवान): सिसवन प्रखंड के रेफरल अस्पताल में अस्पताल प्रभारी द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान उन्होंने टोकन जनरेट करने को लेकर कहा वही उनके द्वारा क्षेत्र में होने वाले महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं।
अखंड अष्टयाम शुरू!
रघुनाथपुर (सिवान): रघुनाथपुर प्रखंड के गभीरार स्थित रतन ब्रह्म बाबा स्थान पर अखंड अष्टयाम का शुरुआत सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया है। बताते चले की अखंड अष्टयाम का समापन 24 घंटे के पश्चात होगा। वही इस अखंड अष्टयाम के आयोजन में दर्जनों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। अखंड अष्टयाम की शुरुआत वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ विद्वान ब्राह्मणों द्वारा किया गया।
पदस्थापित नियोजित शिक्षक विद्यार्थी की भूमिका में!
हसनपुरा (सिवान): शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के द्वारा आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय के बाद विद्यालयों में पदस्थापित नियोजित शिक्षक विद्यार्थी की भूमिका में नजर आ रहे है। जो भी शिक्षक है, सक्षमता परीक्षा पास करने की तैयारी में लग गए है। जनरल नॉलेज से लेकर विभिन्न विषयों की तैयारी इनके द्वारा की जा रही है। कई शिक्षकों ने तो ऑनलाइन कोचिंग भी ज्वाइन कर लिया है। अधिकांश शिक्षकों में शिक्षा विभाग के द्वारा लिए गए इस निर्णय को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है। हालांकि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया यह निर्णय कि तीन बार में जो सक्षमता परीक्षा पास नही करेंगे ऐसे शिक्षकों को सेवा से हटा दिया जाएगा।