पँचायत समिति की बैठक में शिक्षा और स्वास्थ्य आदि मुद्दों पर हुई चर्चा!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड मुख्यालय स्थित एस जी वाई एफ के सभागार में प्रखंड प्रमुख कमला देवी की अध्यक्षता में सोमवार को पँचायत समिति की बैठक सम्पन्न हो गई। बैठक की जानकारी देते हुए प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार ने बताया कि बैठक में शिक्षा स्वास्थ्य के अलावा आंगनबाड़ी तथा मनरेगा से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में समिति सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र में किये जाने वाले विकास कार्यों का मुद्दा उठाया। सदस्यों द्वारा उठाये गए मुद्दों पर शीघ्र अमल करने का प्रखण्ड प्रमुख ने आश्वासन दिया। बैठक में माँझी के बीडीओ रंजीत सिंह,समिति सदस्य गण, मुखिया गण के अलावा अलग अलग विभागों से जुड़े पदाधिकारी आदि भी शामिल हुए।