पलानीनुमा घर में लगी आग, सब कुछ जलकर राख!
सारण (बिहार): मशरक थाना क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय के पास इंटर कालेज के सामने पलानी नुमा घर में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। वहीं जब तक आग पर काबू पाया जाता आग ने सब कुछ जलाकर राख कर दिया। अग्निकांड पीड़ित की पहचान चंदन कुमार के रूप में हुई। जो नगर पंचायत मशरक में सफाई सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं। मामले में चंदन कुमार ने बताया कि उसका एक शख्स से विवाद चल रहा था उसी ने धमकीं दी थी कि आग लगाकर तुम्हें बर्बाद कर देंगे। उसने बताया कि लगभग 4 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। कुछ भी सामान बचा नहीं है।