वार्षिक समारोह में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने बिखेरा जलवा!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी नगर पंचायत के रघुनाथ गिरी के मठिया स्थित जन कल्याण एजुकेशन द्रस्ट द्वारा संचालित माँ सरस्वती विद्या मंदिर में 18 वां वार्षिक समारोह के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र छात्राओं ने गीत संगीत व नृत्य से सबक दिल जीत लिया। इस दौरान अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भी सराहनीय नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि वीणा मानवी जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात सभी गणमान्य लोगों को अंग वस्त्र द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश गीरी ने बताया कि हर साल की भाति इस साल भी वार्षिकोत्सव बडे़ धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में शामिल छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।
मौके पर भाजपा नेता राणा प्रताप उर्फ डब्ल्यू सिंह बीडीसी सदस्य प्यारे अंगद, रघुनाथ ओझा, अशोक भारती, मीरा मानवी तथा नीरज पाठक समेत अनेक गणमान्य लोग शामिल थे।