डकैती की योजना बना रहे 6 अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार!
सारण (बिहार): अमनौर थाना पुलिस टीम ने डकैती की योजना बना रहे 6 अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पुलिस टीम ने बताया है कि उन्हें गुप्त सुचना मिली कि अमनौर सुल्तान स्थित स्टेट बोरिंग के पास कुछ अपराधी डकैती की योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए 6 अपराधियों को 2 देशी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस, 1 खोखा, 6 मोबाइल एवं 1150/- रु० के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछ-ताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा अमनौर थाना कांड संख्या-42/24 में लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है। इस संबंध में अमनौर थाना कांड सं०- 43/24, दिनांक-23.02.24, धारा-399/402/412 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधि0 दर्ज किया गया है। इस दौरान अमनौर थानाध्यक्ष के साथ अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:
1. गोलू कुमार प्रसाद, पिता-गुड्डू प्रसाद, सा०-पहाडपुर, थाना-अमनौर, जिला-सारण।
2. अभय कुमार, पिता-मनोज भगत, सा०- अमनौर हरनारायण, थाना-अमनौर, जिला-सारण। 3. विक्की कुमार, पिता-सुनील राय, सा०-अमनौर हरनारायण, थाना-अमनौर, जिला-सारण।
4. मिथुन कुमार यादव, पिता-तारकेश्वर यादव, सा०- गरौल, थाना-अमनौर, जिला-सारण।
5. रोहित कुमार, पिता-संतोष सिंह, सा०- गरौल, थाना-अमनौर, जिला-सारण।
6. सुजीत कुमार, पिता-भरत राय, सा०- गरौल, थाना-अमनौर, जिला-सारण।