BPSC जारी करेगा पूरक परीक्षाफल! वंचित अभ्यर्थियों को मिलेगा सफल होने का मौका!

पटना (बिहार): शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के 14 हजार 762 पदों की रिक्तियां बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को भेज दी है। इसके बाद बीपीएससी की ओर से जल्द ही दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति का पूरक परीक्षाफल प्रकाशित किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने आज इसको लेकर आयोग को भी पत्र भी लिखा है।
वहीं, बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। उनके मुताबिक दूसरे चरण की नियुक्ति में 14 हजार 762 पदों के लिए पूरक परीक्षाफल प्रकाशित होगा। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दूसरे चरण में 14 हजार 762 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जो एक से अधिक स्तर के शिक्षक परीक्षा में सफल हुए हैं। पर ये शिक्षक किसी एक ही जगह पर काउंसिलिंग में उपस्थित हुए हैं। ऐसे में इतने पद पर पूरक परीक्षाफल निकालने की तैयारी है। इस तरह विभिन्न कोटि के जो अभ्यर्थी कुछ अंकों से सफल होने से वंचित हो गए हैं, उन्हें पूरक परीक्षाफल में सफल होने का मौका मिल सकता है।