किशोर के गर्दन पर चाकू से वार! आरोपी गिरफ्तार!
/// जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र चैनपुर ओपी क्षेत्र के बांगरे गांव मे एक किशोर के गर्दन पर चाकू से वार कर घायल कर दिया गया है। घायल किशोर स्थानीय निवासी बिरेंद्र यादव के 16 वर्षीय पुत्र अमर यादव है।
घटना के संबंध में पीड़ित के परिजनों ने बताया कि उनका लड़का अमर यादव को गांव के ही कुछ लड़के खेलने के लिए घर से बुलाकर ले गए तथा उसके जान मारने के नियत से उसके गर्दन पर चाकू से वार कर आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजन सूचना पर जब घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि अमर खून से सना हुआ था। परिजनो ने यह देख कर आनन फानन में घायल को सिसवन के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया और ओपी पुलिस को मामले की जानकारी दी। ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मामले में स्थानीय गांव निवासी विकास यादव को गिरफ्तार किया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।