सिवान की खबरे!
/// जगत दर्शन न्यूज
कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में लगाई आस्था की डुबकी!
सिसवन (सिवान): सिसवन प्रखंड के सिसवन, कचनार, भागर, जयी छपरा गावों के सरयू नदी तट मकर संक्रांति के अवसर पर सोमवार को कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान किया। श्रद्धालु सुबह पांच बजे से ही सरयू नदी के तट पर पहुंच गए। हर हर गंगे और जय सरयू मैया के घोष के बीच स्नान शुरू हुआ।स्थानीय और दूरदराज के गावों से आए लोगों ने पुण्य की डुबकी लगाई। घाटों पर सिसवन थाना पुलिस, मजिस्ट्रेट तथा एनडीआरएफ के गोताखोर तैनात थे। सिसवन के शिवाला स्नान घाट पर सुबह सात बजे तक भीड़ बढ़ गई। सुबह करीब आठ बजे तक करीब 50 हजार श्रद्धालुओं ने स्नान किया।
रघुनाथपुर (सिवान): रघुनाथपुर प्रखंड के सरयू नदी के विभिन्न घाटों पर मकर संक्रांति के अवसर पर लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। बताते चले कि सोमवार को रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर से होकर गुजरने वाली सरयू नदी के घाटों पर लोगों द्वारा आस्था की डुबकी लगाई गई। इस मौके पर प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर मजिस्ट्रेट तथा सुरक्षा बलों की भी तैनाती की गई थी।
जनप्रतिनिधि ने निजी फंड से लग वाया अलाव!