स्केटिंग करते अयोध्या जा रहे युवकों का हो रहा जगह जगह स्वागत!
सारण (बिहार):अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्सव का माहौल है। हर कोई प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होकर उसका गवाह बनना चाहता है। इसके लेकर लोग अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। ऐसे में हाजीपुर से मशरक के रास्ते अयोध्या जा रहे तीन युवकों का महाराणा प्रताप चौंक पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा और लोजपा नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह समेत अन्य ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। तीनों युवकों ने बताया कि वे प्रतिदिन लगभग 35 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने रास्ते में गुजर रहे जनता के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।