आगलगी के पीड़ित से मिले विधायक व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि! दिए आर्थिक मदद!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता नीतेश सिंह: माँझी प्रखंड क्षेत्र के मुबारकपुर में बीते रविवार की रात आगलगी की घटना के खबर सुन पहुंचे एकमा राजद विधायक श्री कान्त यादव व प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार ने घटना की जानकारी ली। वहीं उन्होंने पीड़ित गृह स्वामी बुद्धन बीन एवं उनकी पत्नी सोना देवी से मिल कर हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। तात्कालिक मदद के रूप में पीड़ित परिवार को नगद दस हजार रुपए सहित राशन का सहयोग किया गया।
क्या है घटना?
मुबारकपुर में रविवार की रात अलाव के राख में मौजूद चिंगारी ने जमकर तांडव मचाया और एक झोपड़ी नुमा मकान को जलाकर राख कर दिया था। आगलगी के दौरान झोंपड़ी में बंधी पांच बकरियों की झुलसने से मौत हो गई थी। वहीं घर में रखे 35 बोरा धान, 5 क्विंटल गेहूं, 4 बोरा चावल, 2 साइकिल, 3 चौकी, कपड़ा बर्तन एवं दस हजार नगदी भी जलकर राख हो गया था।
उक्त मौके पर मुबारकपुर पंचायत के बीडीसी प्रतिनिधि शौकत अली, चेफुल पंचायत के बीडीसी प्रतिनिधि भदई चौधरी, घोरहट बीडीसी लक्ष्मण यादव, अजय पाण्डेय, विधायक प्रतिनिधि सुभाष यादव, चंद्रकांत पासवान व सरफराज आलम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।