परिवार के एकलौते कमाऊ बेटे की सड़क हादसे में मौत! कैसे होगा माता तथा पत्नी का भरण पोषण!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: जिले के माँझी थाना क्षेत्र के चेंफुल गाँव के एक युवक की फरीदाबाद में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। उक्त घटना शुक्रवार की है।
मिली जानकारी के मुताबिक चेंफुल गाँव निवासी स्व. ओम प्रकाश सिंह के पुत्र राजा राम कुमार सिंह फरीदाबाद के सेक्टर 55 में अपनी पत्नी ज्योति देवी के साथ रह कर प्राइवेट नौकरी करता था। मृतक की माता शान्ति कुँअर गाँव में अकेले रहती हैं। उसके पिता तथा बड़े भाई की मौत वर्षों पहले ही हो चुकी हैं। घटना की खबर पाकर गाँव में मातम का माहौल है। गाँव के लोगों को मृतक की माता तथा पत्नी के भरण पोषण की चिन्ता सता रही है। मृतक परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था।