राष्ट्रीय बालिका दिवस पर डीएम ने किया महिलाओं को सम्मानित!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): जिलाधिकारी (सारण) श्री अमन समीर द्वारा आज बुधवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस, 2024 के अवसर पर "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" अभियान के तहत प्रेक्षा गृह छपरा में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उक्त कार्यक्रम में भाग लेने वाली बालिकाओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आवश्यक जानकारी देते हुए पुत्रियों को जन्म देने वाली महिलाओं को बधाई संदेश एवम् उपहार तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक जीतनेवाली खिलाड़ियों को मेडल एवम् प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।