अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा संपन्न! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया 'दंडवत प्रणाम' किया!
/// जगत दर्शन न्यूज
अयोध्या (उत्तरप्रदेश): आज अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। इस क्षण का इंतजार पूरे भारत को पांच सौ सालों से था। इस दिव्य और भव्य प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में पीएम नरेंद्र मोदी, संघ प्रमुख भागवत, और सीएम योगी आदित्यनाथ ने यजमान की भूमिका अदा की, तो वहीं मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने प्राण प्रतिष्ठा की पूजा करवाई। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अपना उपवास तोड़ा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "श्री राम जन्मभूमि संभवत: विश्व में पहला ऐसा अनूठा प्रकरण होगा जिसमें किसी राष्ट्र के बहुसंख्यक समाज ने अपने ही राष्ट्र में, अपने आराध्य की जन्मस्थली पर मंदिर निर्माण के लिए इतने वर्षों और इतने स्तरों पर लड़ाई लड़ी हो। आज आत्मा प्रभुल्लित है इस बात से कि मंदिर वहीं बना है जहां बनाने का संकल्प लिया था।"