///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के गुरुजवा जलालपुर स्थित हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत 10 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच हुई। यह जांच एमओआईसी डॉ अभय कुमार के नेतृत्व में व डॉ माहेकायनत के उपस्थिति में किया गया। इस दौरान एमओआईसी श्री कुमार ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की नियमित चेकअप जांच किया जाता है। जहां गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था काल के दौरान होने वाले गम्भीर बीमारी के लक्षण व उनसे बचने को लेकर महिलाओं को बचाव का सलाह दिया गया। वही गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को समय पर दावा खाने की सलाह डॉक्टरों ने दी। इस दौरान अस्पताल पहुंची दर्जनों गर्भवती महिलाओं का एलटी असलम फारूकी व मुजफ्फर शिवानी द्वारा शुगर का लेबल, ब्लड की मात्रा, एचआईवी की जाँच, बॉडी वेट आदि की जांच की गई। जबकि जरूरत के अनुसार सभी गर्भवतियों को अस्पताल द्वारा दवा जरूरत के हिसाब से आयरन के साथ कैलशियम की खुराक दिया गया। मौके पर एएनएम ऋतु कुमारी, आशा कुमारी, दीपिका साह, डाटा ऑपरेटर प्रदीप कुमार पाठक, अनिरुद्ध कुमार के अलावे अन्य स्वास्थ्य कर्मी सहित गर्भवती महिला उपस्थित थी।