'मेडल लाओ, नौकरी पाओ' के तर्ज पर खिलाड़ियों को मिले नियुक्ति पत्र!
पटना (बिहार): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज कुल 71 खिलाड़ियों को अणे मार्ग 1 में नियुक्ति पत्र दिया है। बाकी बचे खिलाड़ियों को बिहार पुलिस में भर्ती किया जाएगा। इस दौरान सीएम डिप्टी सीएम के साथ खेल मंत्री जितेंद्र राय और मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे। इस दौरान खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित भी किया गया।
जानकारी के अनुसार बिहार सरकार की ओर से 81 खिलाड़ियों को विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी दी जा रही है। आज सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव और कला संस्कृति युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय के हाथों खिलाड़ी को नियुक्ति पत्र बांटा गया। राज्य सरकार की तरफ से इन सभी खिलाड़ियों की लिस्ट बीते दिन जारी की गई थी।
इन पदों पर करेंगे जॉइन!
इस संबंध में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने बताया था कि 6 जनवरी बिहार और बिहार के खिलाड़ियों के लिए बड़ा खुशी का दिन है। 'मेडल लाओ नौकरी पाओ' के तहत 81 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। जिनमें कुछ खिलाड़ियों को सब इंस्पेक्टर, 17 खिलाड़ी विज्ञान प्राविधिक एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के लिपिक पद बनेंगे। कई खिलाड़ी पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण विभाग, खाद्य उपभोक्ता विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, श्रम संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, पर्यावरण जलवायु परिवर्तन विभाग, वाणिज्य कर विभाग, भवन निर्माण विभाग के लिए नियुक्ति पत्र प्राप्त करेंगे।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही तेजस्वी यादव ने ऐलान किया था कि मेडल लाओ, नौकरी पाओ। इससे बिहार में खेलों के बेहतर विकास और खिलाडियों में बेहतर प्रतिस्पर्धा उन्नत हो सकती है। बिहार सरकार वैसे खिलाड़ी जो राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतिस्पर्धाओं में मेडल जीतते हैं उन्हें सीधी नौकरी देती है। इसके लिए अलग अलग खेल प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने के आधार पर उन्हें विभिन्न श्रेणियों में नौकरी मिलती है।