अवैध मिनी गन फैक्ट्री का हुआ खुलासा, एक गिरफ्तार!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मशरक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है। साथ ही एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। मामले मे बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बंगरा गांव में अवैध मिनी गन फैक्ट्री चलाई जा रही है, जिस पर कार्रवाई करते हुए बंगरा गांव मे दिनेश कुमार शर्मा पिता स्वर्गीय मैनेजर शर्मा के घर छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में वहां से देशी पिस्टल 01, देशी रिवाल्वर 01, अर्ध निर्मित पिस्टल 02, मैगजीन 04,जिंदा कारतूस 01 समेत अन्य उपकरण एवं सामान बरामद की गई।वही मौके से धंधेबाज दिनेश कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। वही मामले में कांड संख्या 41/24 दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है। वहीं गिरफ्तार से पूछताछ की जा रही है।