सांसद ने मृत होमगार्ड के परिजनों से मुलाकात कर हरसंभव मदद का दिया आश्वासन!
सारण (बिहार): पानापुर प्रखंड के तुर्की गांव निवासी सड़क दुर्घटना में मृत होमगार्ड जवान शिवमंगल सिंह के परिजनों से सोमवार को मिलने पहुँचे महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल। शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया एवं अपने निजी कोष से पीड़ित परिवार को 21 हजार रुपए की मदद की। उन्होंने मौके पर ही डीएम से बात की एवं पीड़ित परिवार को यथाशीघ्र विभागीय मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया। उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया। बता दें कि गत एक जनवरी की सुबह नयागांव थाने में पदस्थापित होमगार्ड जवान शिवमंगल सिंह को बाइकसवार तीन युवकों ने धक्का मार दिया था, जिसके बाद पीएमसीएच में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। इस मौके पर कुंदन कुमार सिंह, धनंजय कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।