अवकाश प्राप्त डीइओ को दी गई विदाई! वर्तमान डीइओ का हुआ स्वागत।
सारण (बिहार): मशरक बीआरसी पहुंचे जिला शिक्षा पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह एवम अवकाश प्राप्त डीईओ कौशल किशोर ने बेहतर शैक्षिक माहौल बनाए रखने को लेकर शिक्षको के साथ बैठक की । शुक्रवार को दोपहर बाद बीआरसी सभागार में एक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। जिसमे अवकाश प्राप्त डीईओ कौशल किशोर को फूल माला के साथ अंगवस्त्र देकर विदाई अभिनंदन किया गया वही नए जिला शिक्षा पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह का स्वागत अभिनंदन हुआ।
दोनो ही पदाधिकारियों ने बेहतर शैक्षिक एवम प्रशासनिक सहयोग के लिए शिक्षको की सराहना करते हुए अपने दायित्वों को ईमानदारी से निर्वहन करने का सुझाव दिया। अभिनंदन समारोह को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डा वीणा कुमारी, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक सह डीडीओ धीरेन्द्र कुमार, जिला शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, शिक्षक नेता कुमार प्रमोद, अरविंद कुमार सिंह, शैलेंद्र सिंह मंटू, कामता राम, मो इरसाद, मनोज कुमार सिंह एमडीएम व रहमत अली मंसूरी सहित अन्य ने संबोधित किया। समारोह की अध्यक्षता पत्रकार दिनेश कुमार सिंह, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रधाध्यापक संजीव कुमार सिंह ने किया।