सरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राओं का बढ़ेगा स्टैंडर्ड! सरकार ने जारी किया आदेश!
अब FLN किट से छात्र-छात्राएं बनेंगे दक्ष!
/// जगत दर्शन न्यूज़
पटना (बिहार): बिहार के सभी सरकारी विद्यालयों में अब प्राइमरी सेक्शन के सभी बच्चे दिखेंगे स्टैंडर्ड। अब शिक्षा विभाग ने प्राइमरी स्कूल के छात्र और छात्राओं के स्टैंडर्ड पर भी ध्यान देना शुरू कर दिया है। वही बताया जाता है कि यह बच्चे अब एक ही स्कूल ड्रेस, एक ही तरह के स्कूल बैग और पानी के बोतल लिए हुए विद्यालय पहुंचेंगे। इस संबंध में बताया जाता है कि कक्षा 3 तक के सभी बच्चों को फाउंडेशनल लिट्रेसी एंड न्यूमेरिक किट (FLN STUDENT KIT) दिए जाएंगे। इस किट में स्कूल बैग, स्लेट, कापी, पेंसिल, ड्राइंग बुक, कलर एवं पानी की बोतल होगी। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है। ये किट निर्धारित एजेंसी के द्वारा प्रखंड मुख्यालयों तक पहुंचाई जाएगी।
प्रधानाध्यापक की होगी किट वितरण की जिम्मेदारी!
विद्यालयों में किट वितरण की जवाबदेही प्रधानाध्यापकों की होगी। वहीं जारी पत्र के अनुसार वे रोजाना किट में दी गई सामग्रियां लेकर आने की निगरानी और इसकी उपयोगिता व शैक्षणिक गतिविधियों में सुधार का मूल्यांकन भी करेंगे।
बच्चों को FLN किट से पढ़ाई के साथ ही अतिरिक्त गतिविधियों में दक्ष बनाने का शिक्षक प्रयास करेंगे। इसके लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है, जिसमें ड्राइंग बुक और कलर से किस तरह बच्चों का मानसिक विकास किया जाए, स्लेट और पेंसिल से किस तरह गणित सहित अन्य विषयों की प्रैक्टिस कराए जाए, कैसे शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों में बच्चों की रुचि बढ़ाई जाए, के बारे में शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।