धूमधाम से मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस! सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने किया देश को सलाम!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के माँझी प्रखंड में धूमधाम से 75 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मांझी प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय सहित शिक्षण संस्थानों व पंचायत भवनों पर हर्षोल्लास के साथ झंडा तोलन किया गया। इसके साथ ही शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें देशभक्ति सहित अन्य गीतों पर छात्र व छात्राएं थिरकते नजर आए।
इस दौरान प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड प्रमुख कमला देवी, माँझी स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ रोहित कुमार, मनरेगा कार्यालय पर मनरेगा पदाधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यलय पर आंगनबाड़ी सीडीपीओ पूजा रानी, माँझी थाना पर थाना प्रभारी अशोक कुमार दास, दाऊदपुर थाना पर प्रभारी वीरेंद्र राम, कौरु धौरु पंचायत पर मुखिया वीरेंद्र सिंह, गोबरही आंगनबाड़ी केंद्र पर लाली कुमारी, ताजपुर पंचायत भवन पर मुखिया मनीष कुमार सिंह, गोबरही उत्क्रमित मध्य विद्यालय पर प्रभारी प्रधानाध्यापक सकलदीप सिंह और अपने निजी आवास पर गोबरही पंचायत के सरपंच भरत सिंह ने झंडातोलन किया। इस दौरान सैकड़ो लोग मौजूद रहे।