2 फरवरी को समारोह पूर्वक मनायी जाएगी लौह माता जगमातो देवी की 88 वीं जयंती!
सिवान (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: पूर्व विधायक एवं प्रसिद्ध समाजसेविका लौह माता जगमातों देवी की 88 वीं जयंती समारोह सिसवन प्रखंड के नंदा मुड़ा गॉव में उनकी स्मृति मे बनाई गई माता जगमातो देवी मातृ मंदिर मे माता जगमातो देवी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा दिनांक 2 फरवरी 2024 को सुबह 9:00 से पुनीत कार्यक्रम समारोह पूर्वक आयोजित होगी। इस संबंध में सिवान की सांसद व उनके पति समाजसेवी अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में पुष्पांजलि, श्रद्धांजलि एवं कलाकारों द्वारा स्वरांजलि दी जाएगी। उक्त कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोक गायक आलोक पाण्डेय, लोक गायिका कावेरी तिवारी, लोक गायक धनंजय शर्मा व विकास भोजपुरिया सहित अन्य कलाकार भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम संयोजक समाजसेवी डॉ. अरविन्द आनन्द होंगे।