वार्ड सदस्यों ने उपमुखिया के खिलाफ लगाया अविश्वास प्रस्ताव!

/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार): पानापुर प्रखंड के कोंध पंचायत की उपमुखिया अमना खातून की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए वार्ड सदस्यों ने उनके खिलाफ अविश्वास व्यक्त करते हुए उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगाया है।
बुधवार को पंचायत के 14 वार्ड सदस्यों में 11 वार्ड सदस्यों ने प्रखंड कार्यालय को आवेदन देकर उन्हें पदमुक्त करने की मांग की है। आवेदन पर हस्ताक्षर करनेवालों में देवकुमार दास, शैलेंद्र ठाकुर, लयलेश राय, आशा देवी, अनिता देवी, मदन कुमार ओझा, चंदन कुमार सिंह, पूनम देवी, रानी देवी, उमाशंकर राय, राजू कुमार शामिल है। इस संबंध में बीडीओ राकेश रौशन ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन प्राप्त हुआ है। इस मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।