तिलक से लौट रहे टेम्पू को अनियंत्रित ट्रक ने मारा टककर।
एक युवक की मौत! छह लोग घायल!

सारण (बिहार): तिलक समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे टेम्पो पर सवार लोगों को एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें टेम्पो सवार एक युवक की मौत हो गई तथा आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उक्त मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर भेल्दी थाना क्षेत्र के कटसा राजा चौक पर की बताई जा रही हैं। मृत युवक की पहचान गरखा थाना क्षेत्र के रेडिया गांव निवासी बच्चा साह के 35 वर्षीय पुत्र राजू साह के रूप में हुई। वहीं घायलों की पहचान शंभू साह, विष्णु मांझी, शिव कुमार साह, गणेश सिंह, दिनेश साह, तथा पप्पू सिंह के रूप में की गयी हैँ।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि टेम्पो सवार लोग अमनौर में तिलक समारोह में शामिल होकर अपने घर रेडिया गांव लौट रहे थे। इसी दौरान एनएच 722 पर भेल्दी थाना क्षेत्र के कटसा राजा चौक के समीप गड़खा की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उक्त टेम्पो में टक्कर मार दिया तथा मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गड़खा भेजा, जहां से गंभीर रूप से घायलों को पटना रेफर किया गया। वहीं घटना में मृत युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया हैं। घटना की सूचना मिलने पर मृतक युवक के परिवार में कोहराम मच गया।