पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की हुई शुरुआत!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड क्षेत्र में रविवार को पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू हुआ। जिसका शुभारंभ सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रोहित कुमार ने मांझी चट्टी पर डेरा डाले खानाबदोश लोगों के बीच बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर किया। उसके पहले स्कूली बच्चों के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। डॉ. रोहित कुमार ने बताया कि यह अभियान 14 दिसंबर तक चलेगा। जिसमें सभी आशा, आंगनबाड़ी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलवाएं। परिवार व समाज के सभी लोगों के सहयोग से हीं पूरी तरह से पोलियो उन्मूलन सम्भव है। हमारे कर्मियों के द्वारा विभिन्न चौक- चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर तथा घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जा रही है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि विभिन्न पंचायतों व गांवों में प्रचार-प्रसार कर लोगों को अपने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि एक भी बच्चा वंचित न रहे। पल्स पोलियो अभियान के शुभारंभ के मौके पर डब्लूएचओ से अभिषेक सिंह, यूनिसेफ से संजय अनुपम के अलावें प्रहलाद कुमार यादव समेत अनेक स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।