गंडक नहर पर पुल की हालत जर्जर! बढ़ी भीषण हादसे की आशंका!
सारण (बिहार): मांझी प्रखंड साधपुर-चमरहियां मुख्य मार्ग पर बलेसरा व पिलुई गांव के बीच गंडक नहर पर पुल की हालत दिनों-दिन जर्जर होती जा रही है। जिसके कारण भीषण हादसे की आशंका बढ़ गई है। इस पुल के कई बार सुर्खियों में आने के बाद भी विभागीय पदाधिकारी मौन हैं। बता दें कि पुल की दोनों तरफ की रेलिंग पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। पुल के संकरा होने के कारण वाहनों के टकराने से बार-बार मरम्मती के बाद भी रेलिंग ध्वस्त हो जा रहा है। अचानक टर्निंग के कारण वाहनों के नहर में गिरने की आशंका बनी रहती है। कई बार पूर्व में भीषण दुर्घटनाएं हो चुकी है। क्षेत्रीय ग्रामीणों व दैनिक यात्रियों ने महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से पिलुई गांव के समीप गंडक नहर पर जर्जर पुल को देखते हुए उसके पुनर्निर्माण कराने की मांग की है।
पुल का पुनर्निर्माण अथवा चौड़ीकरण हीं एकमात्र विकल्प
गंडक सिंचाई परियोजना के पदाधिकारियों व क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पुल को ज्यादा दिनों तक टिकाऊ रखना है तो पुनर्निर्माण अथवा चौड़ीकरण हीं एकमात्र विकल्प है। जब तक पुल का पुनर्निर्माण कर चौड़ाई नही बढ़ाई जाती। रेलिंग का टूटना जारी रहेगा और भयंकर हादसे को ज्यादा दिनों तक टाला नही जा सकता। इसके लिए कुछ बड़े फंड की जरूरत है। विधायक या सांसद चाहें तो इसका निदान हो सकता है।