माधव सिंह महाविद्यालय के शिक्षकों को पाँच माह से वेतन नहीं!
जदयू नेता निरंजन सिंह ने किया शिक्षा मंत्री से मुलाकात!
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सारण जिले के मांझी प्रखंड के ताजपुर स्थित माधव सिंह महाविद्यालय में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के बीच पांच महीनों से वेतन नहीं मिला है। वहीं इस स्थिति में उनके जीवकोपार्जन की भी समस्या आड़े आ रही है।
बताया यह जाता है कि करीब तीन माह से 23 लाख रुपए महाविद्यालय को प्रदान की गई है, परंतु निर्विवाद तदर्थ समिति के गठन नहीं होने के कारण इसमें बाधा आ रही है। इस संबंध में जदयू नेता निरंजन सिंह ने बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर से एक मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने जल्द से जल्द माधव सिंह महाविद्यालय में तदर्थ समिति के गठन कराने का मांग किया है ताकि शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों का वेतन भुगतान हो सके। वहीं जदयू नेता निरंजन सिंह ने बताया कि मंत्री ने उनकी बात को गंभीरता से लिया है व जल्द ही इसका समाधान करने का आश्वासन दिया है।
ज्ञात हो कि इस संदर्भ में महाविद्यालय में विवाद भी चल रहा है, जिससे कर्मियों के वेतन भुगतान में विलंब हो रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि शिक्षकों के अंदर वेतन न मिलने से बिहार सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। यदि ससमय इसका निवारण नहीं हो पाता है तो वे इसका घोर विरोध तथा धरना प्रदर्शन करने के लिए भी तैयार हैं।