बीएसएफ के जवान को दिया गया गॉड ऑफ़ ऑनर!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में छुट्टी पर घर आए बीएसएफ के जवान कि सोमवार कि अगले सुबह हार्ट अटैक आने से मौत हो गई, जिसके बाद पूरे परिजनों में कोहरा मच गया व ग्रामीणों में मातमी सन्नाटा पसर गया।जवान कि
बताया जाता है कि मौत के बाद मंगलवार को पटना से आई 9 वीं बटालियन एनडीआरएफ कि टीम ने सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार के नेतृत्व मे जवान को गॉड ऑफ़ ऑनर दिया गया।जिसके बाद जनाजे कि नमाज पढ़ दफनाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक जगदीशपुर गांव निवासी इदरीश मियां के 55 वर्षीय पुत्र बीएसएफ के जवान रोज मोहम्मद उर्फ रोजा मिया की हृदय गति रुकने से अचानक मौत हो गई। रोज मोहम्मद पंजाब के फिरोजपुर बटालियन 16 में बीएसएफ के पद पर कार्यरत थे।
वे महज तीन रोज पूर्व छुट्टी पर घर आए हुए थे जहां काल के गाल में समा गए। वहीं मृतक के पत्नी अकबरी खातून जगदीशपुर आंगनबाड़ी केन्द्र में सहायिका के पद पर कार्यरत है। बड़ा पुत्र एमडी इरफान घर पर ही रहकर खेती-बाड़ी का काम करता है। जबकि छोटा पुत्र एमडी आरिफ बंगाल पुलिस मे कार्यरत है। छोटी पुत्री जोरा खातून अविवाहित है, जो मां के साथ गृहणी का कार्य संभालती है।
बड़े पुत्र इरफान ने बताया कि 10 दिनों की छुट्टी पर आए हुए थे। जहां सोमवार की सुबह करीब 4 बजे उनके अचानक सीने में दर्द हुआ और कुछ कह पाते कि अचानक से शांत हो गए।उसके बाद मोबाईल के जरिए उनके बटालियन को इसकी सूचना दी गई।जवान कि मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।पीड़ित परिजनों को जिला परिषद सदस्य ब्रजेश कुमार सिंह, सरपंच प्रतिनिधि मनोरंजन सिंह डाकपाल अशोक सिंह, आदि ने उनके घर पहुंच ढांढस बंधाया।