छिनौती: वृद्ध से रुपयों का झोला झपटा मार हुआ फरार हुआ अपराधी!
सारण (बिहार): मशरक बाजार क्षेत्र अवस्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से रुपये निकासी कर घर जा रहे वृद्ध से अज्ञात शख्स ने मशरक मेला बाजार मे धक्का-मुक्की कर झोला झपट कर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार वृद्ध व्यक्ति पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली पिण्डी टोला गाँव निवासी राजनारायण तिवारी पिता स्व कमला तिवारी बताये जाते है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दोपहर में बाजार क्षेत्र से किराना दुकानदार राजकुमार साह के पास से एक लाख तथा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से एक लाख रूपए निकाल मशरक तख्त के रास्ते साइकिल से घर जा रहे थे कि मशरक मेला बाजार नर्सरी के पास मे कुछ अज्ञात लोगों ने मुझे धक्का-मुक्की कर झोला लेकर फरार हो गए। मौके पर थाना पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। झोले में दो लाख रुपए, बैंक पासबुक, आधार कार्ड और पैन कार्ड था। समाचार प्रेषण होने तक कई जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरा को पुलिस खंगालने मे जुटी है।