छपरा के डीएम आवास में घूम रहा था सांप, जिलाधिकारी ने खुद शेयर किया वीडियो!
सारण (बिहार): क्या आपने कभी सुना है कि डीएम आवास पर सांप निकल आए? बिहार के छपरा में ऐसा ही हुआ है, जब डीएम अमन समीर के सरकारी आवास पर विशालकाय सांप घूमता नजर आया। इस बात की सूचना खुद जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने बताया कि सांप ही नहीं हाल के दिनों में छपरा स्थित जिलाधिकारी आवास पर वन्य जीवों की बेधड़क एंट्री देखने को मिल रही है।
डीएम आवास पर सांप तो उठे सवाल
सारण के डीएम अमन समीर इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए ऐसे ही अपडेट्स दे रहे हैं। कभी मोर तो कभी साहिल के बाद अब उन्होंने डीएम आवास में स्नेक के निकलने की सूचना दी है। इस जानकारी के बाद हर कोई सन्न रह गया। सवाल भी उठा रहे कि आखिर डीएम आवास पर ये वन्य जीव कहां से आ रहे हैं। हालांकि, डीएम अमन समीर ने बड़े ही खास अंदाज में पूरे वाक्ये की जानकारी शेयर की है।
अमन समीर ने खुद शेयर की वीडियो
सारण के डीएम अमन समीर ने तीन जीवों के दुर्लभ नजारे का वीडियो अपने कमरे में कैद किया। फिर इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने इस पेस्ट में लिखा कि हमारे आवास में आगंतुकों का आगमन। इसके पहले भी डीएम आवास में विशालकाय अजगर निकल चुका है। अब उन्होंने सांप का वीडियो शेयर किया। इसके अलावा कभी साहिल का तो कभी राष्ट्रीय पक्षी मोर का भी वीडियो शेयर किया है।