सिवान: डीईओ मिथिलेश कुमार के ठिकानो पर निगरानी विभाग का छापा। बड़ी मात्रा में नकद बरामद!
सिवान (बिहार): बड़ी खबर सिवान से है। आज शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के ठिकानों पर निगरानी विभाग ने छापेमारी किया है।
जानकारी के अनुसार पटना और सिवान में एक साथ निगरानी विभाग की टीम छापेमारी कर रही है। वहीं सिवान में हलचल मच गयी है। सिवान के जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार के आवास के आसपास पुलिस बल तैनात कर दिए गए है। निगरानी विभाग के अधिकारी ने मुख्य दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया है और घर के अंदर छापेमारी की गई।
बताया जा रहा है कि सिवान के जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार के ठिकानों से अब तक छापेमारी में 14 लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद हुए है। इसको निगरानी ने फ़िलहाल सील कर दिया है। निगरानी के अधिकारी ने बताया कि हमलोग फिलहाल जिला शिक्षा पदाधिकारी को गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी संपत्ति की जानकारी मिली है। निगरानी विभाग की कार्रवाई अभी जारी है।
बता दें कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार के पास आय से 87 लाख रुपए अधिक की संपत्ति मिलने के बाद केस दर्ज किया था। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान निगरानी टीम को जिला शिक्षा पदाधिकारी के ठिकानों से लाखों का कैश और कई अन्य कागजात मिले हैं, जिसकी जांच चल रही है। पटना आवास से भी कई कागजात जब्त किए गए जिसकी छानबीन चल रही है। डीएसपी स्तर के अधिकारी इस छापेमारी का नेतृत्व कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार छापेमारी का नेतृत्व कर रहे हैं डीएसपी स्तर के अधिकारी का नाम संजय जयसवाल है।