शिक्षिका श्रीमती शारदा रंजन को मिला 25 वां अपुर्व विज्ञान मेला नागपुर में सम्मान!
हसनपुरा (सिवान): प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरैया हिन्दी की शिक्षिका श्रीमती शारदा रंजन को 25 वां अपुर्व विज्ञान मेला नागपुर में प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें असोसिएशन फ़ॉर रिसर्च एंड ट्रेनिंग इन बेसिक साइंस एजुकेशन के तहत विज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान देने पर मिला। उन्हें सम्मानित किए जाने के बाद से स्कूल के शिक्षकों में काफी खुशी की लहर देखने को मिल रही है। वहीं उन्हें बधाई देने के लिए लोगों का ताता लगा हुआ है।
सिवान की ख़बरें!
जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर लोगों ने दिए आवेदन!
सिवान (बिहार): सिसवन अंचलाधिकारी द्वारा जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर लोगों ने दिए आवेदन। बताते चले कि सिसवन प्रखंड क्षेत्र के अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी के माध्यम से जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर लोगों द्वारा आवेदन दिए गए। इस संबंध में प्रखंड के अंचल कर्मियों जानकारी दी गई।
लौटाने होंगे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पैसे!
सिसवन (सिवान): सिसवन प्रखंड के बघौना पंचायत के एक दर्जन से ज्यादा लोगों को लौटाने होंगे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पैसे। इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई उनके द्वारा बताया गया कि बघौना पंचायत के एक दर्जन से ज्यादा लोगों को प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना से लिए गए पैसे अब वापस करने होंगे। इसको लेकर कृषि विभाग द्वारा पत्र जारी किया गया है।
बाईक से गिरकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल!
सिसवन (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन ताजपुर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को सिसवन बाजार के समीप बाईक से गिरकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति सिसवन गांव निवासी रत्नेश सिंह हैं।वहीं सिसवन रघुनाथपुर मार्ग पर भागर गांव के समीप एक व्यक्ति बाईक के धक्के से घायल हो गया। घायल भागर गांव निवासी रविप्रकाश प्रसाद है। दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
उपचुनाव के लिए शनिवार से होगा नामंकन पर्चा दाखिल!
हसनपुरा (सिवान): प्रखंड के पंचायतों में होने वाला उपचुनाव के लिए शनिवार से नामंकन पर्चा दाखिल किया जाएगा। नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय में एक काउंटर बनाया गया है। जहां वार्ड व पंच पद के अभ्यर्थियों का पर्चा दाखिल किया जाएगा। जहां दो वार्ड सदस्य पद तथा तीन पंच सदस्यों के लिए चुनाव होना है। इसके लिए अभ्यर्थियों के लिए नाम नामांकन15 दिसंबर तक चलेगा।