मशरक थाना में लगा जनता दरबार! 17 मामले जांच पड़ताल में! एक का भी निपटारा नहीं!
सारण (बिहार): मशरक थाना परिसर में लगें जनता दरबार में पहुंचे फरियादी के सभी मामले की जांच पड़ताल की गयी। वहीं पुराने और नये कुल 17 मामले की जांच पड़ताल के लिए रखा गया। मामले में अंचल बड़ा बाबू दबीश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी सारण के आदेशानुसार भूमी संबधी विवादों के निष्पादन को जनता दरबार आयोजित किया गया। जनता दरबार में थाना पुलिस भी मौजूद रहीं। वहीं उन्होंने बताया कि आज के जनता दरबार में 2 नये मामले दर्ज कराएं गये वहीं पहले से ही 15 मामले लंबित थें। टोटल 17 मामले को जाच पड़ताल के लिए रखा गया है, जिनकी जांच पड़ताल कर अगले जनता दरबार में निष्पादन किया जाएगा। जनता दरबार में पहले से 15 मामले लंबित थे और दो और आ गए लेकिन किसी भी मामले का निपटारा नहीं हुआ।