बाइक चालक शराब तस्कर 15 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार!

/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: यूपी बिहार को जोड़ने वाले जयप्रभा सेतु पर तैनात उत्पाद विभाग की पुलिस टीम ने एक बाइक चालक तस्कर से 15 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को यूपी की ओर से आ रही शराब लदी एक पल्सर बाइक को रोकेकर जाँच किया जा रहा था। इसी बीच बाइक चालक बाइक छोड़कर भागने लगा, जिसे पुलिसकर्मियों ने खदेड़कर पकड़ लिया तथा शराब लदी बाइक समेत उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
इस संबंध में पुलिस पिकेट पर तैनात एसआई सियाराम साह ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर छपरा शहर के गुदरी बाजार निवासी स्व लालू प्रसाद का पुत्र रवि कुमार बताया जाता है। वह बलिया से शराब की खेप लेकर छपरा शहर डिलीवरी देने जा रहा था। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त बाइक को जब्त कर गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया है।