बंद घर से हजारों रूपये की सम्पत्ति की चोरी!

सिवान (बिहार): रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के बडुआ गांव में बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरो ने हजारों रुपए की संपति चोरी कर ली है। उक्त चोरी बडुवा गांव निवासी कमलेश सिंह के घर में बताई जा रही हैं, जिसमें बन्द घर का ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने हजारों रूपये की चोरी कर ली हैं। इस संबंध में कमलेश सिंह की पत्नी अमृता रानी ने रघुनाथपुर थाना में लिखित आवेदन दे कर अवगत कराया जिसका एफाईआर थाने में कांड संख्या 279/23 दर्ज हुआ है। वहीं थाना पुलिस ने इसे संज्ञान में लेकर जाँच पड़ताल में जुट गयी हैं।
घटना के संबंध में रघुनाथपुर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर तनवीर आलम ने बताया कि उक्त गांव निवासी अमृता रानी, पति कमलेश सिंह के बन्द घर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिए जाने की शिकायत पर केस दर्ज की गयी हैं। आगे की कार्यवाही भी प्रारंभ कर दी गई है।