पिकअप वैन ने मासूम को रौंदा! मौके पर ही मौत!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: दाउदपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर माली टोला गांव में रविवार की देर शाम एक तेज रफ्तार पिकअप ने चार साल के एक मासूम बालक को रौंद दिया, जहाँ उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। मृत मासूम बालक शीतलपुर गांव के वार्ड नम्बर चार के माली टोला निवासी नौशाद अहमद का चार वर्षीय पुत्र अल्ताफ अली बताया जाता है।
घटना की आपबीती बताते हुए दादा नसरूदीन अहमद ने फफक-फफक कर रोते हुए बताया कि बीती शाम करीब साढ़े सात बजे दीपावली के दिन पड़ोस के बच्चें घर के बगल में पटाखा फोड़ रहे थे। यह सुन अल्ताफ भी देखने के लिए पहुचा ही था कि इसी बीच सरखेलपार की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार दुग्ध लदा पिकअप वाहन ने कुचल दिया जहाँ पोते ने मेरे सामने ही तड़पकर दम तोड़ दिया। हालांकि बाद में परिजन आनन-फानन में खून से लहूलुहान अल्ताफ को उठाकर एकमा अस्पताल लेकर गए, जहाँ चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
मासूम की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना दाउदपुर थाना पुलिस को दिया जहाँ पुलिस ने पहुंचकर हादसे की जानकारी ली और मृत बालक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि वाहन का काफी दूर तक पीछा कर एकमा रेलवे ढ़ाला के समीप घेर लिया गया था। बाद में वह किसी तरह वहाँ से वाहन लेकर फरार हो गया। मृत मासूम की मां नसीरा फातिमा समेत भाई आतिफ व बहन शाफ्या का रो-रो कर बुरा हाल बना है। वह तीन भाई में सबसे छोटा था। पुलिस ने बताया कि शव की पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया।