"एस. पी. फ्रेंड्स भजन मंडल ग्रुप "द्वारा माताजी को दी गयी भाव भीनी विदाई!
पुणे (महाराष्ट्र): परम आदरणीय रोहिणी सागर जी सोनीपत में शिफ्ट हो रही है। रोहिणी जी बहुमुखी प्रतिभा की धनी सभी को समान रूप से चाहने वाली सभी की आदर्श रही है। रोहिणी जी हमेशा के लिए पूना छोड़ कर जा रही है इसलिए हम सभी बहनों ने मिलकर उन्हें भाव- भीनी विदाई देने का एक कार्यक्रम तय किया। माताजी का स्वागत सभी बहनों ने शाल -श्रीफल- पुष्प गुच्छ -प्रदान कर किया, सभी बहनों ने माता जी के संदर्भ में अपने-अपने विचार व्यक्त किये, रोहिणी जी ने आशीर्वचन में हम सभी को हमेशा मिलजुल कर रहने की सलाह दी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आप लोगों ने मुझे जो मान सम्मान दिया है उसे मैं कभी भुला नहीं पाऊंगी। फोन पर भी मेरा आप सभी से संपर्क बना रहेगा।
श्रीमती कमलेश मेहता ने अपने वक्तव्य में कहा कि वह ममता की मूरत है, उनके आचरण को हमें आत्मसात करना चाहिए, डॉ कविता परिहार ने कहां मां एवरेस्ट हैं।
"मां मंच है बलिदान का मां शब्द है सम्मान का मन समर्पित है सबके लिए क्योंकि मां है रूप भगवान का"
उक्त कार्यक्रम में ममता जी, मदान जी, सविता हालदार सभी ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम की संरचना श्रीमती कमलेश मदान, श्रीमती प्रेमलता मेहता, द्वारा की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में ममता जी, मंजू जी, सुभधा जी,नीलम जी, सुलोचना जी, श्रीमती देसाई जी, किरण जी, आशा जी व रेखा जी ने अथक प्रयास किया। अंत में आगंतुकों के प्रति आभार डॉ कविता परिहार ने व्यक्त किया।