रेल यात्री ध्यान दें! कार्तिक पूर्णिमा मेला के मद्देनजर ट्रेनों का अतिरिक्त अस्थाई ठहराव प्रारम्भ!

/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी, बलिया (ददरी मेला) तथा तुर्तीपार में कार्तिक पूर्णिमा मेला लगने के अवसर पर मेला यात्रियों की सुविधा एवं मेले में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा सोमवार 27 नवम्बर, 2023 को निम्नलिखित गाड़ियों का 02 मिनट का अतिरिक्त अस्थाई ठहराव विभिन्न स्टेशनों पर निवम्वत प्रदान किया गया है।
गाड़ी संख्या :-15131/15132 तथा 15049 को 27 नवम्बर (सोमवार) 2023 को दो मिनट का ठहराव तुर्तीपार स्टेशन पर दिया गया है।
गाड़ी संख्या:- 15104, 15008 तथा 15129 को 27 नवम्बर (सोमवार) 2023 को दो मिनट ठहराव तुर्तीपार स्टेशन पर दिया गया है।
गाड़ी संख्या:- 13105, 15111, 15112, 15232,13106,15054 तथा 15084 को 27 नवम्बर (सोमवार) 2023 को मांझी स्टेशन पर 02 मिनट के लिए ठहराव दिया गया है।
गाड़ी संख्या:- 15232 बरौनी- गोंदिया एक्सप्रेस एवं 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस को 27 नवम्बर(सोमवार) 2023 को करीमद्दीनपुर, यूसूफपुर तथा चितबड़ागाँव स्टेशन पर 02 मिनट के लिये अस्थाई ठहराव दिया गया है।