लापरवाही : सड़क निर्माण समाप्ति तिथि से पाँच माह बीतने के बाद भी कार्य अधूरा! राहगीरों को होती हैं परेशानी!
सारण (बिहार): एकमा प्रखंड अंतर्गत फुचटी कला गाँव के साधु मोड़ से पंचमंदिला PMGSY की ओर जाने वाली मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़क कार्य समाप्ति की तिथि से करीब 5 माह बीत जाने के बाद भी अब तक कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है, जिसका नाम दंडासपुर से दयालपुर PMGSY मे पंचमंदिला से फुचटी कला साधु यादव मोड़ हैं।
मालूम हो कि 525 मीटर सड़क का निर्माण होना है। जिसमें पुरा सड़क को कालीकरण किया जाना है, जो 5 माह बीत जाने के बाद भी कार्य नहीं हो पाया है, जिससे ग्रामीणों ने रोष व्याप्त हैं। बताया जाता हैं कि कार्यस्थल पर कार्य के प्रारंभ की तिथि जहां 18/09/2022 अंकित की गई है। वहीं कार्य समाप्ति की तिथि 17/06/2023 अंकित है। कार्य के एकरार नामा की राशि करीब 26,34,660 लाख रुपए है। इस संबंध में एक शिकायत बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम 2015 के तहद दर्ज किया गया है, शिकायत कर्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के तहत फुचटी कला के साधु मोड़ से पंचमंदिला PMGSY तक सड़क का निर्माण कार्य वर्ष 2022 में शुरू हुआ था। इस कार्य में पुरा सड़क को कालिकरण किया जाना था, लेकिन अभी तक कालिकारण नहीं हुआ है या कार्य भी नही हो रहा है, जबकि कार्य पूर्ण होने की तिथि 17/06/ 2023 है। सड़क पर केवल मिट्टी एवं पत्थर डाला गया है, सड़क पर पथर होने से सड़क दुर्घटना का संदेह हमेशा बना रहता है। वहीं राहगीरों को आने जाने में अनेक प्रकार की कठिनाईओ का सामना करना पड़ रहा हैं।