जमीनी विवाद का हुआ निपटारा।
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन थाना परिसर में जमीनी विवाद का हुआ निपटारा। बताते चले कि सिसवन थाना परिसर में शनिवार को जमीनी विवाद का निपटारा किया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों द्वारा बताया गया की प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों द्वारा दिए गए आवेदन पर आपसी सहमति बनाते हुए तीन जमीनी विवाद का निपटारा किया गया।
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड में शनिवार को हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार मनाते हुए बच्चों को बाल अधिकार, बाल विवाह, बाल शोषण से संदर्भ जानकारी दी गई। चेतना सत्र के दौरान सहुली के टोला प्रसादीपुर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों में फोकल शिक्षकों ने बच्चों को बाल अधिकार की जानकारी दी।