सिवान: कविता कुमारी ने 7वें वाडो जुकू राष्ट्रीय कराटे में जीता स्वर्ण पदक!
/// जगत दर्शन न्यूज़
हसनपुरा (सिवान): हसनपुरा प्रखंड के पियाउर पंचायत के उजरहा गांव निवासी रामविलास यादव की पुत्री कविता कुमारी ने 7वां वाडो जुकू राष्ट्रीय कराटे में स्वर्ण पदक जीता है। इस संबध में वाडो जुकू कराटे टीम के कोच मनीष कुमार तिवारी ने बताया कि हरियाणा के पानीपत स्थित गीता महाविद्यालय के खेल भवन में आयोजित तीन दिवसीय 7वां वाडो जुकू राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप आयोजित किया गया था, जहां बिहार टीम के तरफ से कविता ने खेली। जहां खेलते हुए 18 वर्ष आयु में 46 किलो भार वर्ग में उत्तराखण्ड की खिलाड़ी मनसी शुरी को 4-2 से पराजित की है। जबकि हिमाचल प्रदेश की खिलाड़ी सुसुम तुरी को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीत हासिल की है।