चयनित 16 स्वास्थ्य केन्द्रो में माँझी स्वास्थ्य केन्द्र का भी नाम! होगा कायाकल्प!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बिहार में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 16 जिलों का होगा एक्सेसमेंट जिसमे सारण जिले से माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चयनित किया गया हैं।
इस संबंध में माँझी प्रखंड के स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डॉ रोहित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के संजय कुमार सिंह (भा.प्र.से) व सचिव सह कार्यपालक अधिकारी के निर्देशानुसार बिहार में चयनित 16 स्वास्थ्य केन्द्रो में में 12 वें चरण पर कायाकल्प के लिए चिन्हित किया गया हैं। उक्त कार्यक्रम अन्तर्गत 70 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले स्वास्थ्य केन्द्रो का एक्सेसमेंट किया जाना है। राज्य स्तरीय गठित टीम का नाम आवंटित जिला भ्रमण की तिथि के अनुसार माँझी स्वास्थ्य केन्द्र का 30 नंवर से 1दिसम्वर तक होना है।