बिहार: निजी विद्यालय से अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ लाखों की संपत्ति की चोरी!
/// जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): एमएच नगर थाना क्षेत्र के घिसनापुर मुख्य मार्ग से सटे बसंतनगर स्थित एक निजी विद्यालय से गुरुवार की बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ लाखों की संपति की चोरी के घटना को अंजाम दिया है। वही इस घटना की सूचना अगले दिन यानी शुक्रवार की सुबह शौच करने गए ग्रामीणों ने विद्यालय का ताला टूटा देख विद्यालय के संचालक को दी। जहाँ सूचना मिलते ही विद्यालय के संचालक कौशर अली ने जब विद्यालय पहुंच कर अंदर का हाल देखा तो अवाक रह गए। वहीं चोरों ने विद्यालय के गेट पर लगे विद्युत मीटर का तार काट कर व ग्राइंडर मशीन के माध्यम से विद्यालय का मेन गेट व कंप्यूटर रूम के गेट का ताला तोड़कर कंप्यूटर रूम में रखे 5 लैपटॉप सेट, एक स्मार्ट टीवी, एक कलर प्रिंटर की चोरी कर ली है।
इस मामले में पीड़ित शिक्षक सह संचालक कौशर अली ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। तत्पश्चात पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की। इस मामले में पीड़ित संचालक ने स्थानीय थाने एमएच नगर में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें बताया गाया है कि मैं एक निजी शिक्षक हूं और मेरा एक निजी विद्यालय है। जहां गुरुवार की बीती रात में मेरे विद्यालय के गेट पर लगे विद्युत मीटर का तार काट कर व ग्राइंडर मशीन के माध्यम से विद्यालय का मेन गेट व कंप्यूटर रूम के गेट का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वहीं पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी कर रही है।