सारण: गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा!
जईछपरा में शुरू हुआ श्री काली महायज्ञ!
सारण (बिहार) संवाददाता बिट्टू यादव: माँझी प्रखंड क्षेत्र के जई छपरा उथारना गांव के समीप स्थित काली मंदिर परिसर में श्री काली महायज्ञ की शुरुआत हुई। इसे लेकर रविवार की सुवह कलश यात्रा निकाली गई जो श्री काली मंदिर परिसर से शुरू होकर चटेयाँ साईपुर होते हुए जई छपरा के निकट सरयु नदी से जल लेकर पुनः यज्ञ स्थल श्री काली मंदिर परिसर तक पहुँची। इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
इसके पहले वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ बनारस से आए हुए आचार्य रामनारायण दास, उप आचार्य अरविंद त्रिपाठी व अनुराग जी महाराज द्वारा पूजा अर्चना कराई गई। कलश यात्रा को सुशोभित करने के लिए आगे आगे डीजे पर मां काली का धुन बजाया जा रहा था, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। वही कलश यात्रा की शोभा बढ़ाने के लिए हाथी व घोड़े भी आकर्षक ढंग से सजाए गए थे, जो कलश यात्रा में आकर्षण के केंद्र बने हुए थे।
यज्ञ आयोजनकर्ता सुरेश यादव ने बताया कि सोमवार की संध्या से रामनारायण दास, आचार्य अरविंद त्रिपाठी व अनुराग जी महाराज द्वारा प्रवचन भी किया जाएगा। उक्त पर मौके पर बिरेश चौबे, सुरेश कुमार यादव, ब्रजेश कुमार सिंह, मुन्ना यादव, कामेश्वर सिंह, शुभनारायण सिंह, जयप्रकाश पाण्डेय, आत्मा सिंह, नागेंद्र यादव, राजू सिंह, सोनू सिंह, नागेंद्र सिंह, पारस चौधरी व जगत नारायण दास जी महाराज सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।