सिवान दर्शन
रघुनाथपुर में रावण बध को लेकर तैयारी पूरी!
लोगों ने किया कन्या पूजन!
सिसवन अंचलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा!
माता कि निकली डोली यात्रा!
सिसवन:सिसवन प्रखंड क्षेत्र के जई छपरा गांव में डोली यात्रा निकाली गई। डोली यात्रा में दर्जनों की संख्या में महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया। बताते चले की डोली यात्रा के दौरान डीजे पर भक्ति गाने भी बजाए गए। डोली यात्रा को पूरे गांव में भ्रमण कराया गया। ऐसी मान्यता है की डोली में माता रानी का वास होता है तथा गांव भ्रमण करने से सभी गांव के लोगों के घरों में सुख समृद्धि की वृद्धि होती है। इसी मान्यता के अनुसार गांव में डोली यात्रा निकाली गई।
सिसवन अंचलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा!
सिसवन: सिसवन अंचलाधिकारी सतीश कुमार द्वारा सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर होने वाले दशहरा पूजा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बताते चले कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों पर पूजा पंडाल बनाकर दशहरा पूजा किया जा रहा है वहीं दशहरा पूजा को देखते हुए प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर मजिस्ट्रेट तथा सुरक्षा बल भी तैनात किए गए हैं।
रघुनाथपुर में रावण बध को लेकर तैयारी पूरी!
रघुनाथपुर: रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर में कल होने वाले रावण बध को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। बताते चले की यहां पर प्रशासन द्वारा इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। गौरतलब हो कि रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर में पहली बार रावण का पुतला बनाकर रावण बध किया जाएगा। वही इस कार्यक्रम को देखने के लिए भारी संख्या में भीर इकट्ठा होने का अनुमान लगाया गया है, जिसको लेकर प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
अंचलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा
हसनपुरा: हसनपुरा अंचलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा। हसनपुरा के कई जगहों पर पूजा पंडाल बनाकर लोगों द्वारा नवरात्र व्रत किया जा रहा है। वहीं पूजा पंडालों में कई जगह सुरक्षा बल तथा मजिस्ट्रेट की तैनाती की है जिसका अंचला अधिकारी द्वारा जायज लिया गया।