सिवान दर्शन: आज कि प्रमुख खबरें!
रघुनाथपुर थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक!
रघुनाथपुर: रघुनाथपुर थाना परिसर में बुधवार को दशहरा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई।प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार, अंचल अधिकारी श्री निखिल और थानाध्यक्ष मोहम्मद तनवीर आलम की अगुवाई में जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही। बैठक में सरकार के तरफ से मिले निर्देशों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गापूजा का पर्व मनाने पर एक राय बनी।
लाइसेंसधारी पूजा समितियों को पंडाल बनवाकर प्रतिमा स्थापना की अनुमति होगी। पूजा और जुलूस के दौरान अशांति फैलाने और उत्पात मचाने वालो पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। सभी पूजा समितियों को अपने सदस्यो को एक परिचय पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया गया. जिससे आईकार्ड धारक सदस्यो को पहचानने में सहूलियत होगी।
मौके पर प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार सिंह, जिला पार्षद सदस्य उमेश पासवान, रवि प्रकाश तिवारी, चंदन पाठक, गणेश मल्लाह, मुन्ना सिंह, सुनेश्वर चौहान, रामनिवास तिवारी, धर्मेन्द्र गुप्ता, हरदेश्वर सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें!
किसानों को इस बार सब्सिडी पर बीज नहीं मिलेंगे!
सिसवन: सिसवन में लगातार 3 साल से सब्सिडी पर बीज प्राप्त करने वाले किसानों को इस बार सब्सिडी पर बीज नहीं मिलेंगे। इस संबंध में कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन किसानों को इस बार सब्सिडी पर बीज नहीं मिलेंगे, जो लगातार 3 साल से सब्सिडी पर बीज उठा रहे हैं। इसको लेकर सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया है।
हसनपुरा में छात्राओं द्वारा निकाली गई रैली
हसनपुरा: हसनपुरा में छात्राओं द्वारा निकाली गई रैली। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लगाए गए नारे। बताते चले की हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के हसनपुरा में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई। निकाली गई रैली के दौरान बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के नारे लगाए गए।
सिसवन: सिसवन में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन। बताते चले कि सिसवन प्रखंड क्षेत्र के सिसवन में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्रखंड के बालिकाओं के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी। आयोजित कार्यक्रम में अंचलाधिकारी सतीश कुमार सहित प्रखंड के कई अधिकारियों ने भाग लिया।
बैंक में ग्राहकों को नुककड़ नाटक के द्वारा किया गाया जागरूक!
हसनपुरा: हसनपुरा स्थित बैंक में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्राहकों को किया गया जागरूक। बताते चले की हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा स्थित बैंक में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्राहकों को जागरूक किया गया।नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्राहकों को बैंक के नाम पर होने वाले फर्जीवाड़ा से बचाव को लेकर जानकारी दी गई।