माँझी: इंडियन बैंक का यूपीएस ब्लास्ट! बिना लेनदेन बैरंग वापस लौटे ग्राहक!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी नगर पंचायत के दक्षिण टोला में स्थित इंडियन बैंक की शाखा का यूपीएस ब्लास्ट करने के बाद बैंक का पूरा सिस्टम ठप सा हो गया। यूपीएस सिस्टम के ब्लाष्ट होने के बाद बैंक में कोई लेनदेन नहीं होने के कारण गुरुवार को शाखा पहुँचें ग्राहकों को बैरंग घर वापस लौटना पड़ा। बताया जाता है कि बैंक के समीप लगे ट्रांसफार्मर में अचानक एक तेज रोशनी के साथ जोरदार धमाका हुआ और बैंक में लगा यूपीएस ब्लास्ट कर गया। यूपीएस ब्लास्ट होते ही बैंक में लगाया गया सारा सिस्टम बैठ गया। जो भी उपभोक्ता जमा निकासी के लिए लाइन में लगे थे उनको बिना लेनदेन किए बैरंग वापस लौटना पड़ा।
बैंक में पहुँचे दूर दराज के उपभोक्ताओं ने बताया कि यहाँ अक्सर कोई न कोई समस्या उत्पन्न होती रहती है। कभी लिंक खराब तो कभी सर्वर की समस्या। लोग जरूरी काम से पैसा निकासी करने के लिए बैंक पहुंचते हैं तथा पैसा नहीं मिलने पर बैंक कर्मी को भला बुरा कह कर वापस घर लौट जाते हैं। सिस्टम की समस्या को लेकर बैंक कर्मियों को ग्राहकों का कोपभाजन बनना पड़ता है। परेशान उपभोक्ता यदा कदा बैंक कर्मियों से उलझ भी जाते हैं। यूपीएस ब्लास्ट होने के बाद बैंक कर्मी हाथ पैर हाथ रखकर तथा बेचारा बन कर ग्राहकों की शिकायत सुनने को मजबूर हैं। वही कुछ ग्राहक बैंक में बैठकर सिस्टम सही होने का इंतजार कर रहे हैं। पूछे जाने पर बैंक प्रबंधक सुमन कुमार ने बताया कि यूपीएस ब्लास्ट होने के बाद सारा सिस्टम बंद हो गया है। इसको ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। सिस्टम चालू होते ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा।