सारण : एक भी टीका छूट न जाए: निकली जागरूकता रैली!
सारण (बिहार): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, माँझी के तत्वाधान में सोमवार से होने वाले मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजकीय मध्य विद्यालय माँझी से एक जागरूकता रैली निकाली गई, जिसके तहत यह जानकारी दी गई कि 0 से 5 साल तक के वैसे बच्चे जिनका एक भी टीका छुटा हुआ है या गर्भवती माता जो टी. डी. के किसी भी टीका से वंचित हो, वे अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केन्द्र पर जाकर टीकाकरण अवश्य कराये। इस रैली में स्कूली बच्चे, शिक्षक के अलावा स्वास्थ विभाग से यूनिसेफ के बीएमसी संजय अनुपम, बीसीएम विवेक ब्याहुत व राकेश कुमार के अलावा अरविंद कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।